सलमान पर जानलेवा हमला करने वाले लॉरेंस बिश्नोई के मीडिया पोर्ट्रेयल पर सचेत होने की जरूरत क्यों ?

सलमान पर जानलेवा हमला करने वाले लॉरेंस बिश्नोई के मीडिया पोर्ट्रेयल पर सचेत होने की जरूरत क्यों ?

  • लॉरेंस बिश्नोई पर हत्या, धमकी, रॉबरी सहित दो दर्जन से अधिक मामले
  • 2018 में पहली बार सलमान को मारने की साजिश रची, नहीं मिली कामयाबी, 2021 से तिहाड़ जेल में बंद
  • पुलिस की गिरफ्त में हल्की दाढ़ी, ब्लैक हुडी और नारंगी टी-शर्ट पहने हुए लॉरेंस की सबसे चर्चित तस्वीर
  • सलमान से जुड़ी खबर में लॉरेंस के माथे पर टीका लगाए फोटो इस्तेमाल कर मीडिया हिन्दू-मुस्लिम की बाइनरी क्रिएट कर रही


रूरल आकाईव : लॉरेंस बिश्नोई, एक चर्चित नाम। युवा चेहरा, उम्र महज 31 वर्ष। यंग, स्मार्ट और पॉपुलर। इस यंग लड़के ने मेहनत से नहीं बल्कि क्राइम की दुनिया में कदम रख पॉपुलैरिटी पाई है, या कहें बदनाम हुआ है। वर्ष 2021 से लॉरेंस तिहाड़ जेल में बंद है। लेकिन, मीडिया में गत दो-तीन वर्षाें से इसका पोर्टेयल एक आरोपित या अपराधी के तौर पर नहीं बल्कि हीरो की तरह किया जा रहा है। इसमें भी रिलिजस सिंबल पर खास फोकस देखने को मिल रहा है। जेल के भीतर से उसने न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिए हैं। जिसकी जांच एनआईए को सौंपी गई थी।

“उदाहरण के तौर पर लॉरेंस बिश्नोई का सबसे चर्चित फोटो जोकि अक्सर खबरों में इस्तेमाल किया जाता है वह इंटरनेट पर उपलब्ध है। पगड़ी पहने दो-तीन पुलिसवालों ने लॉरेंस को घेर रखा है। लॉरेंस ने ब्लैक हुडी पहनी हुई है, नीचे नारंगी टी-शर्ट है, चेहरे पर हल्की दाढ़ी भी उगी हुई है।”

लॉरेंस से संबंधित खबरों में ज्यादातर यही फोटो सभी अखबरों, चैनलों पर फाइल फोटो के टैग के साथ चलाई जाती है। इसके विपरीत लॉरेंंस से जुड़ी सलमान खान की खबरों में एक अलग ही रोमांस मीडिया ढूंढ ले रहा है। सलमान और लॉरेंस बिश्नोई की फोटो का कोलाज बनाया जाता है, जिसमें लॉरेंस के माथे पर टीका लगा होता है। इन फोटोज को डिकोड करना कोई बड़ा खेल नहीं है। ‘समाज को समझने वाले लोग सेकंडभर नहीं लगाएंगे कि एक मुस्लिम अभिनेता जोकि अपनी बेवकूफियों और मिड करियर में गैर-इरादतन हत्या का आरोपी रहा है के बावजूद दिलों पर राज करता है, के अगेंस्ट एक हिन्दू गैंगस्टर को खड़ा करने का नैरेटिव मीडिया गढ़ रही है।’

20 अप्रैल 2024 की हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर, अभिनेता सलमान खान के घर का एड्रेस इस्तेमाल करके एक 21 वर्षीय स्टूडेंट कैब बुक कर देता है। खबर के अनुसार यह एक प्रैंक था और स्टूडेंट अब पुलिस की गिरफ्त में है। सोशल मीडिया के जमाने में यह एक पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है। लेकिन, लॉरेंस बिश्नोई के नाम का सहारा लेना कहां तक सभ्य कहलाया जाएगा? स्टूडेंट बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। यहां तक आते-आते लॉरेंस बिश्नोई, मामूली अपराधी और प्रैंक के लेवल को इंसान समझ ही जाता है।

Source: Hindustan Times

हाल ही में सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चलने के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सिक्योरिटी बढ़ाई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी घटना के बाद सलमान का हालचाल जानने उनके घर गए। यानी कि एक हाई-प्रोफाइल जांच की जा रही है। इन सबके बावजूद 20 अप्रैल की खबर में हिन्दुस्तान टाइम्स, गैंगस्टर की माथे पर टीका लगाए फोटो सलमान के साथ कोलाज बनाकर लगाता है। सिर्फ यही अखबार नहीं, कई अन्य अखबार और न्यूज चैनल सलमान के लॉरेंस कन्केशन की खबरों में इसी तरह के फोटो या सिंबल इस्तेमाल करते हैं।

Source: ABP

पंथ में वर्जित शराब की डिलिंग के केस
एबीपी न्यूज पर 14 मार्च 2023 को पत्रकार जगविंदर पटियाल को लॉरेंस बिश्नोई ने जेल के भीतर से इंटरव्यू दिया था। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चैनल को दिए इंटरव्यू में लॉरेंस, सलमान से राइवलरी पर कहता है कि अभिनेता ने ब्लैकबक का शिकार करके बिश्नोई समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। यहां समझने वाली बात यह है कि आखिर क्राइम की दुनिया में पहुंचे लॉरेंस को अचानक बिश्नोई समाज कैसे याद आ गया! वह खुद समाज के लिए क्या कर रहा है। बिश्नोई समाज के 29 नियमों में से एक नियम शराब को वर्जित करता है, लेकिन लॉरेंस पर शराब की डिलिंग के केस दर्ज हैं।

लिकर ट्रेड के लिए कुशाल गैंग से राइवलरी
गुरुग्राम में लिकर ट्रेड को लेकर कुशाल और लॉरेंस बिश्नोई की गैंग राइवलरी किसी से छिपी नहीं है। दोनों ही जेल में हैं पर अपने गुर्गों के जरिए मिलिनियम सिटी पर लिकर ट्रेड का अधिपत्य स्थापित करने में लगे हुए हैं। फरवरी 2022 में लिकर ट्रेड में कुशाल के साथ सक्रिय ठकरान ब्रदर्स की पटौदी में हत्या का आरोप भी बिश्नोई गैंग के गनमैन्स पर लगा था।

एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में लॉरेंस पूरी बेबाकी से कहता है कि यदि सलमान खान जिस जगह पर ब्लैकबक काे मारा गया वहां आकर पूरे समाज से माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें जान से मारने की कोशिश जारी रहेगी। शर्त के अनुसार माफी मांगने पर छोड़ दिया जाएगा। लॉरेंस ने इंटरव्यू के दौरान माथे पर हिन्दू धर्म में शुभ माने जाने वाला टीका लगाया हुआ है।

बिश्नोई पंथ के 29 नियम

  1. शिशुजन्म के बाद 30 दिनों तक पावनता की स्थिति का पालन करें, और मां और बच्चे को घरेलू गतिविधियों से दूर रखें।
  2. माहवारी के समय, घरेलू गतिविधियों से पाँच दिनों तक अलग रहें, जैसे भोजन पकाना, पानी पीना, आदि।
  3. प्रातः सूर्योदय से पहले हर दिन स्नान करें।
  4. आदर्श जीवन के नियमों का पालन करें: धैर्य, क्षमा, या संतोष, शौच (स्वच्छता)।
  5. प्रातः और सांय में दो बार पूजा करें (सुप्रभात और संध्या)।
  6. शाम को परमेश्वर विष्णु की स्तुति करें (आरती)।
  7. लोकक्षेम (कल्याण), भक्ति (भक्ति और प्रेम) के भाव के साथ यज्ञ (हवन) करें।
  8. फ़िल्टर किए गए पानी, दूध, और साफ़ लकड़ी या जीवों को हटा कर उसे पकाने के लिए इस्तेमाल करें।
  9. सभी अर्जवा (सत्यता) में सत्य शब्दों का उपयोग करें।
  10. मन से क्षमा (क्षमा) और करुणा (दया) का अभ्यास करें।
  11. सच्चाई के साथ दयालु रहें।
  12. चोरी न करें और न किसी इच्छा को इस दिशा में धारण करें।
  13. निन्दा या आलोचना न करें।
  14. झूठ न बोलें।
  15. विवाद या टकराव में न पड़ें।
  16. अमावस्या पर उपवास करें।
  17. परमेश्वर विष्णु की पूजा करें और उनका नाम स्तुति में लें।
  18. सभी जीवित प्राणियों पर दयालु रहें और उन्हें प्रेम करें।
  19. हरित पेड़ों को काटने से दूर रहें, पर्यावरण को बचाएं।
  20. काम, क्रोध, लालच, और मोह से दूर रहें। अपनी शक्ति का सही कारण के लिए उपयोग करें और न्याय के लिए लड़ें जब तक अंतिम सांस नहीं लेते। यह आपको स्वर्ग में ले जाएगा जीवित होते हुए या मृत्यु के बाद।
  21. अपना भोजन खुद बनाएं उसेशुद्ध रखें।
  22. बेसहारा जानवरों के लिए आश्रय प्रदान करें ताकि उन्हें कट्टरपंथियों द्वारा हत्या किया जाने से बचाया जा सके।
  23. बैलों को स्टेरलाइज़ न करें।
  24. अफीम या उसका व्यापार न करें।
  25. धूम्रपान या तंबाकू या इसके उत्पादों का उपयोग न करें।
  26. भांग या गांजा न लें।
  27. शराब / मद्य न पिएं।
  28. मांस न खाएं, हमेशा पूरी तरह से शाकाहारी रहें।
  29. नीले रंग की पहनावा न करें क्योंकि यह रंग नील के पौधे से निकाला जाता है।


लॉरेंस बिश्नोई ने वर्ष 2018 में पहली बार सलमान खान को मारने की धमकी दी थी। अंग्रेजी में एक कहावत है Patriotism Is Last Refuge Of Scoundrel यानी कि देशभक्ती बदमाशों की आखरी शरांस्थली होती है। यहां देशभक्ति की बजाए धर्म और पंथ का सहारा लिया गया है। लॉरेंस हत्या, लूट, धमकी देने आदि के आरोप में जेल आता-जाता रहा। जिन केसों में वह इन्वोल्व था वह दो-तीन राज्यों में छोटी-मोटी पहचान उसे दिला चुके थे। लेकिन, सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी के बाद देश भर में उसके नाम की चर्चा शुरू हो गई। अभी भी अपने अर्ली थर्टीज में यह गैंगस्टर सलमान के नाम को एनकैश कर रहा है।

सलमान का नाम इसे इस लिए सुटेबल करता है क्योंकि सलमान एक मुस्लिम होते हुए भी दुनियाभर में बड़ा नाम हैं। ब्लैकबक जोकि राजस्थान के थार के इलाके में रहने वाला बिश्नोई समाज पवित्र मानता है, इसे मारने के लिए सलमान खान पर मुकदमा हुआ, हालांकि वह बरी भी हो गए हैं। इसी पृष्ठभूमि को लेकर लॉरेंस सलमान को जान से मारने की धमकी देता है। बिश्नोई समाज में भले ही जानवरों को बचाने के लिए नियम है लेकिन ज्यादातर नियमों में शांति, धैर्य और ईमानदार जीवन यापन करने के निर्देश हैं। लेकिन, लॉरेंस बिश्नोई धर्म की आड़ ले रहा है। सलमान के प्रति उसके रवैय्ये ने बेशक समाज से एक बड़ा फैन बेस भी खड़ा किया है लेकिन, यह सभ्य समाज का प्रतीक नहीं है।। इस फैन बेस को खड़ा करने में मीडिया की बड़ी भूमिका है।

दक्षिणपंथी राजनीति को मिलता है फायदा
सलमान के खिलाफ एक गैंगस्टर जोकि संयोगवश हिन्दू समाज के ही बिश्नोई पंथ से आता है का यह क्रोध दक्षिण पंथी राजनीति को अप्रत्यक्ष रूप से फायदा पहुंचाता है। सोशल मीडिया स्पेस पर यह देखा जा सकता है कि किस तरह सलमान को उनकी मुस्लिम आइडेंटिटी और लॉरेंस को उनकी हिन्दू आइडेंटी की बाइनरी में रखकर मुस्लिम कम्युनिटी को बदनाम करने का नैरेटिव गढ़ा जाता है। भाई का स्टेटस अर्जित किए सलमान को उनकी औकात एक हिन्दू यंग लड़के के द्वारा दिखा देने का जश्न सोशल मीडिया पर एक सेक्शन मनाते हुए दिख जाएगा। इस तरह के नैरेटिव को भुनाने का काम दक्षिणपंथी विचारधारा काे मानने वाली राजनीतिक पार्टियों चुनाव के वक्त करती हैं।  


svg

What do you think?

Show comments / Leave a comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *